पहले पौराणिक और ऐतिहासिक चौक की बदहाल सड़को पर सरकारें रहीं मौन,अब लखनऊ के हज़रतगंज की तरह सवर रहा है महराजगंज का नगर पंचायत चौक : मुख्यमंत्री
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को महराजगंज के एक दिवसीय भ्रमण पर आए हुए थे। जिसमें उन्होंने अधिकतम समय चौक नगर पंचायत में बिताया। जिले में 940 करोड रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी ओर लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 940 करोड रुपए की इन परियोजनाओं के लिए चौक नगर पंचायत समेत पूरे महाराजगंज वासियों को मैं हृदय से बधाई देता हूं। अपनी शुभकामनाओं के साथ यह 940 करोड रुपए की जो योजनाएं आज यहां के विकास को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगी इसमें नगर पंचायत चौक के अपने स्वयं के भवन नगर पंचायत पनियरा के स्वयं के भवन के साथ ही अन्य ऐसे जो भी स्थानीय निकाय से जुड़े हुए नवनिर्मित भवन है उनके लोकार्पण का कार्यक्रम खेलकूद की गतिविधियों को कैसे आगे बढ़ाया जाना है यह हमारी जिम्मेदारी है।
अब हमारे स्थानीय खिलाड़ी भी ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ में मेडल प्राप्त करने का सामर्थ्य रखता है।इसके लिए अवस्थापना सुविधा किस प्रकार की होनी चाहिए उसका एक उदाहरण आज चौक में इस मिनी स्टेडियम और मल्टीपर्पज हॉल के माध्यम से भी यहां पर उसके लोकार्पण के साथ यहां देखने को मिला है।पर्यटन विकास की दृश्य विरासत और विकास का अद्भुत संगम कैसे होना है लेहड़ा देवी के मंदिर के पर्यटन विकास की योजना हो चौक में मंदिर के विकास की योजना हो सोनाडी माई के मंदिर के पर्यटन विकास की योजना हो या फिर ऐसे पौराणिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए पवित्र धर्मस्थलों के सुंदरीकरण का कार्यक्रम हो इसके साथ जुड़ने का आज चौक नगर पंचायत में योगीराजगंभीर नाथ की भव्य प्रतिमा की लोकार्पण का उत्सव मुझे प्राप्त हुआ है।मैं इस अवसर पर चौक नगर पंचायत को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आप सभी महराजगंज के वासियों को ओर चौक वासियों इतनी बेहतरीन सुविधा के लिए बधाई।पहले यह ग्राम पंचायत था मुझे याद है ।महराजगंज से चौक आने के लिए सड़क की सुविधा कितनी खराब थी।मुझे कई बार लिखना पड़ता था। बोलना पड़ता था, उस समय प्रशासन से शासन से गुहार लगानी पड़ती थी। आज इतनी अच्छी चौड़ी सड़क चौक के अंदर चौक तो ऐसा लग रहा कि यह लखनऊ का हज़रतगंज बन गया है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील